Sunday, 27 September 2009
आप अगर जुड़ना चाहें
बेंगलूर से 'भारतीय ओपिनियन' नामक हिन्दी पत्रिका प्रकाशित होने जा रही है। इस पत्रिका के लिए हम ऐसी सामग्री आमंत्रित करते हैं -
1. आपके शहर या कस्बे में कोई ऐतिहासिक, पौराणिक महत्व की इमारत हो जिसके बारे में देशभर के लोग जानें तो उन्हें अच्छा लगे।
2. कोई सांस्कृतिक महत्व रखने वाला मेला लगता हो या कोई धार्मिक स्थान हो, जिससे किंवदन्तियां/मान्यताएं जुड़ी हों। उसके बारे में सचित्र आलेख हो।
3. कोई ऐसा व्यक्तित्व हो जिससे दूसरे लोगों को कोई अच्छा संदेश मिल सकता हो। प्रेरणादायी काम किया हो, अद्भुत प्रतिभावान हो या कोई सच्चा समाजसेवी हो।
4. कोई संगठन या व्यक्ति हो जिसकी सेवाएं उल्लेखनीय हों। ऐसे संगठन के बारे में विवरण तथा व्यक्ति से बातचीत कर आलेख भेजा जा सकता है।
5. या कोई भी ऐसा स्थान, व्यक्ति या वस्तु हो जिस पर आलेख लिखना और जन-जन तक पहुंचाना आप जरूरी समझते हों, ऐसे विषय पर सामग्री का भी स्वागत है।
बस हम यह चाहते हैं कि सामग्री यहां-वहां से कॉपी की हुई न हो बल्कि मौलिक लेखन हो, खुद ने मेहनत की हो। हम प्रति आलेख 300 रुपए से 1500 रुपए तक पारिश्रमिक देंगे। आलेख भेजने में की गई मेहनत को ध्यान में रखते हुए पारिश्रमिक राशि का निर्धारण किया जाएगा। अगर सामग्री ज्यादा अच्छी होगी, ज्यादा मेहनत झलकती होगी तो मानदेय इससे अधिक भी दिया जा सकता है।
मैं आशा करता हूं कि समस्त भारत से हमारे लेखक-पत्रकार मित्र अपना योगदान देने के लिए आगे आएंगे। दक्षिण भारत से एक हिन्दी पत्रिका का प्रकाशन करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसमें आप लोगों से प्रोत्साहन की अपेक्षा है।
दरअसल हम अक्टूबर अंक से शुरुआत करने की इच्छा रखते थे परन्तु यहां संपादकीय विभाग में अपनी जरूरत के मुताबिक पर्याप्त संपादकीय सहयोगी उपलब्ध नहीं हो सके जबकि उत्तर भारत के सबसे बड़े हिन्दी दैनिक में भी विज्ञापन दिए गए थे। यहां की अपनी अलग तरह की कठिनाइयां हैं। बहरहाल, सब ठीक है। प्रयास करना अपना फर्ज है।
सामग्री डाक से या ई-मेल से भेजी जा सकती है।
E-mail : skdakshinbharat@gmail.com / editorbo@gmail.com
Ph. : 09945488004
1. आपके शहर या कस्बे में कोई ऐतिहासिक, पौराणिक महत्व की इमारत हो जिसके बारे में देशभर के लोग जानें तो उन्हें अच्छा लगे।
2. कोई सांस्कृतिक महत्व रखने वाला मेला लगता हो या कोई धार्मिक स्थान हो, जिससे किंवदन्तियां/मान्यताएं जुड़ी हों। उसके बारे में सचित्र आलेख हो।
3. कोई ऐसा व्यक्तित्व हो जिससे दूसरे लोगों को कोई अच्छा संदेश मिल सकता हो। प्रेरणादायी काम किया हो, अद्भुत प्रतिभावान हो या कोई सच्चा समाजसेवी हो।
4. कोई संगठन या व्यक्ति हो जिसकी सेवाएं उल्लेखनीय हों। ऐसे संगठन के बारे में विवरण तथा व्यक्ति से बातचीत कर आलेख भेजा जा सकता है।
5. या कोई भी ऐसा स्थान, व्यक्ति या वस्तु हो जिस पर आलेख लिखना और जन-जन तक पहुंचाना आप जरूरी समझते हों, ऐसे विषय पर सामग्री का भी स्वागत है।
बस हम यह चाहते हैं कि सामग्री यहां-वहां से कॉपी की हुई न हो बल्कि मौलिक लेखन हो, खुद ने मेहनत की हो। हम प्रति आलेख 300 रुपए से 1500 रुपए तक पारिश्रमिक देंगे। आलेख भेजने में की गई मेहनत को ध्यान में रखते हुए पारिश्रमिक राशि का निर्धारण किया जाएगा। अगर सामग्री ज्यादा अच्छी होगी, ज्यादा मेहनत झलकती होगी तो मानदेय इससे अधिक भी दिया जा सकता है।
मैं आशा करता हूं कि समस्त भारत से हमारे लेखक-पत्रकार मित्र अपना योगदान देने के लिए आगे आएंगे। दक्षिण भारत से एक हिन्दी पत्रिका का प्रकाशन करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसमें आप लोगों से प्रोत्साहन की अपेक्षा है।
दरअसल हम अक्टूबर अंक से शुरुआत करने की इच्छा रखते थे परन्तु यहां संपादकीय विभाग में अपनी जरूरत के मुताबिक पर्याप्त संपादकीय सहयोगी उपलब्ध नहीं हो सके जबकि उत्तर भारत के सबसे बड़े हिन्दी दैनिक में भी विज्ञापन दिए गए थे। यहां की अपनी अलग तरह की कठिनाइयां हैं। बहरहाल, सब ठीक है। प्रयास करना अपना फर्ज है।
सामग्री डाक से या ई-मेल से भेजी जा सकती है।
E-mail : skdakshinbharat@gmail.com / editorbo@gmail.com
Ph. : 09945488004
Subscribe to Posts [Atom]